दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो का सबसे प्रमुख त्यौहार है इस दिन लोग अपने घरो में माता लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करते है | यदि विधि विधान पूर्वक माता लक्ष्मी, भगवान श्री गणेश और भगवान कुबेर की पूजा अर्चना की जाए तो इन तीनो की कृपा द्रष्टि से आपके घर मैं कभी भी पैसो की कमी नहीं आएगी और पूरे सालभर आपके घर मैं हमेशा पैसो की आवक बनी रहेगी | दीपावली वाले दिन आप माता लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा किस प्रकार करें चलिए आपको बताते है...
दीपावली वाले दिन पूजा करने की विधि
* दीपावली वाले दिन आप सूर्योदय से पूर्व उठकर पूरे घर की अच्छे से साफ़ सफाई करें और घर को सुन्दर तरीके से सजाये |
* पूरे घर मैं गंगाजल छिड़क कर पूरे घर को शुद्ध कर दें और मंदिर मैं लाइट और दीपक रख दें |
* पूजा घर मैं आप सुन्दर सी रंगोली बनाये और शाम के समय माता लक्ष्मी, गणेश और कुबेर जी की तस्वीर या मूर्ति को एक साथ रख दें |
* आप पूजा पाठ शुरू करने से पहले भगवान हो मिठाई का भोग लगाए और फल, फूल अर्पित करें |
* भोग लगाने के बाद आप एक दीपक जलाये और फिर उसके बाद आप माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश जी की आरती करें और बाद मैं तीनो के चरण छू कर आशीर्वाद लें |
* पूजा मैं चढ़ाये गए फूल उठाकर आप इनको किसी कपडे मैं बांधकर इनको अपनी तिजोरी मैं रख दें |
* पूजा पाठ पूर्ण होने के बाद आप घर के सभी कमरों मैं जाकर शंख बजाये और जल का छिड़काव करें |
* पूरे घर मैं जगह जगह दीपक जलाये और घर के सभी द्वारा पर दीपक जलाये कभी भी आप घर मैं अँधेरा न रहने दें |
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
* दीपावली वाले दिन आप नया झाड़ू जरूर खरीद कर लाये और उस झाड़ू की पूजा करने के बाद ही उससे साफ़ सफाई करें |
* दीपावली वाले दिन झाड़ू का दान करना शुभ माना जाता है | इस दिन आप मंदिर मैं जाकर झाड़ू का दान जरूर करें |
* अमावस्या वाले दिन ही दीपावली होती है इसलिए आप इस दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाये ऐसा करने से आपके शनिदोष और कालसर्प दोष दूर हो जायेंगे |
* दीपावली वाले दिन पूजा की शुरुआत आप भगवान श्री गणेश से करें और दूर्वा की 21 गांठे जरूर चढ़ाये |
* दीपावली वाले दिन पूजा के दौरान आप माता लक्ष्य के मंत्रो का जाप जरूर करें और हनुमान जी की पूजा और सुन्दर कांड का पाठ जरूर करें |
* जब आप दीपावली वाले दिन पूजा करें तो घर के सभी दरवाजो को खुल्ला जरूर रखे क्योंकि ऐसा माना जाता है की माता लक्ष्मी घर मैं इस दिन जरूर आती है और यदि दरवाजे बंद मिले तो माता लक्ष्मी लोट जायेगी |
* दीपावली वाले दिन दान का भी बहुत महत्त्व है आप जरुरतमंदो को बर्तन, कपडे और मिठाई का दान कर सकते है ऐसा करने से आपके घर मैं बरकत बनी रहती है |
* इस दिन आप किसी भी व्यक्ति से लड़ाई झगड़ा न करें |
* दीपावली वाले दिन आप अपने बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लें |